Land In POK: Indigo flight took off from Amritsar to Ahmedabad…. reached pakistan
Land In POK

अमृतसर। Land In POK : आज इंडिगो की एक फ्लाइट अमृतसर से उड़ान भरकर पाकिस्तान के एयर स्पेस में पहुंच गया। खबर मिली है कि इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E645 अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंच गई। ना सिर्फ ये विमान पाकिस्तान पहुंचा बल्कि ये फ्लाइट वहां करीब 31 मिनट तक पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घूमती रही और फिर सुरक्षित भारती हवाई क्षेत्र में पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार ये सब खराब मौसम के चलते हुआ है। जब इंडिगो की फ्लाइट 6E645 भारतीय एयर स्पेस से बाहर चली गई तो अंतरराष्ट्रीय नियमों के चलते पाकिस्तान को इसे अपने हवाई क्षेत्र में जगह देनी पड़ी। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो ऐसा होना आम बात है, क्योंकि खराब मौसम की स्थिति में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी अनुमति होती है। सिविल एविएशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसी तरह मई में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक फ्लाइट खराब मौसम के कारण भारतीय एयर स्पेस में आ गई थी और करीब 10 मिनट तक रही।

बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E645 ने शनिवार रात भारत के समय अनुसार 8:01 मिनट पर अमृतसर से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी। यात्रियों से भरे विमान ने जैसे उड़ान भरी तो देखते ही देखे मौसम खराब हो गया और जहाज को पाकिस्तान के एयर स्पेस में चली गई। वहीं पाक सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक ये फ्लाइट लाहौर, गुजरावाला के नजदीक पाकिस्तानी एयर स्पेस में भटक गई।

  • RO12618-2