देर रात हुई आगजनी और पथराव, युवक की हरकत ने खराब किया माहौल…

0
27

यूपी- मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों का गुस्सा भड़क उठा। लोगों ने आरोपी के घर-दुकान पर पथराव कर दिया और आगजनी का भी प्रयास किया।

भारी पुलिस फोर्स के साथ एसपी देहात मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। जमीयत नगर अध्यक्ष मुफ़्ती आस मोहम्मद ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पोस्ट शेयर करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कस्बे के एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में भारी गुस्सा व्याप्त हो गया। आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोपी युवक के मकान व दुकान पर भीड़ ने पथराव कर दिया और आगजनी का प्रयास भी किया।

सूचना पर एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह व कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे में गश्त शुरू कर दी है।

आरोपी के परिजनों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन द्वारा समझाने के बाद भीड़ अपने घरों को लौट रही थी। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि थानाक्षेत्र बुढ़ाना में सोशल मीडिया पर एक समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।