LIVE STOLEN RECORDS : भगवान की मूर्ति से आभूषण निकाल रहा चोर का हुआ लाइव…देखें VIDEO

303

सक्ती। LIVE STOLEN RECORDS : जैजैपुर ब्लॉक के घिवरा गांव स्थित डोकरी दाई मंदिर में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि मुंह पर कपड़ा बांधे एक शख्स बड़े आराम से चोरी करते हुए कैद हुआ है। चोर ने भगवान की मूर्ति से सोने-चांदी के जेवरात निकालकर फरार हो गया है। मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। मामले में बिर्रा पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के द्वारा जांच कर आसपास के लोगो से पूछताछ कर रही है। हालाँकि घटना की गम्भीरता को देखते एसपी विजय अग्रवाल, चाम्पा एसडीओपी मौके पर उपस्तिथ है।

मिली जानकारी के अनुसार, घिवरा गांव स्थित डोकरी दाई मंदिर में देर रात 1 से 2 बजे के बीच मंदिर के गेट में लगे ताले को तोड़कर चोर मंदिर के अंदर घुसा और डोकरी दाई की मूर्ति से सोने-चांदी के जेवरात को चोरी करके ले गया है। मंदिर पुजारी के अनुसार सोने-चांदी के जेवरात की कीमत 2 से 3 लाख रूपये बताई जा रही है। सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है कि चोर बड़े आराम से दान पेटी से लाखों की चोरी सहित भगवान के शरीर से सोने चांदी के जेवरात निकाल रही है।