भाटापारा। LIVE VIDEO : भाटापारा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा कैमरे में कैद हो गया। दरअसल, भाटापारा के पटपर चौक पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और दूर तक घिसटता चला गया। इसी बीच पीछे चल रहा बाइक सवार इस खूनी ट्रक की चपेट में आ गया।
इससे भीषण हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अनियंत्रित ट्रक के घसीटने से कई खड़ी गाड़ियां भी इसके चपेटे में आई जिससे सभी गाड़ियां डेमेज हो गई। भाटापारा थाना क्षेत्र (LIVE VIDEO) का मामला है।