Lok Sabha Elections 2024: राजीव भवन में पीसीसी चुनाव समिति की बैठक दूसरे दिन भी जारी, उम्मीदवारों के चयन पर मंथन

0
86

रायपुर। Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक आज दूसरे दिन भी जारी रहेगी राजीव भवन में 11 बजे चुनाव समिति की बैठक होगी। PCC प्रभारी सचिन पायलट और रजनी पाटिल के साथ चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी।

 

 

Lok Sabha Elections 2024: बता दें कि 26 जनवरी की दोपहर छत्‍तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय में स्‍क्रीनिंग कमेटी की बैठक की शुरुआत हुई थी। इस बैठक में प्रभारी सचिन पायलट, स्क्रीनिंग कमेटी प्रमुख रजनी ताई पाटिल, कृष्णा अल्लावरू, परगट सिंह सहित वरिष्ठ नेता की मौजूद रहे। पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता भी मौजूद रहे।