भोपाल। Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही मोहन यादव (Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav) एक्शन लेना शुरु कर दिया है। उन्होंने मध्य प्रदेश में धर्म स्थलों के लाउड स्पीकर पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। गृह विभाग की ओर से इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है।
Madhya Pradesh News: सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अब राज्य धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज वाले लाउड स्पीकर नहीं बजेंगे। आदेश में कहा गया है कि अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों यानी तेज आवाज वाले लाउड स्पीकरों के इस्तेमाल पर ही प्रतिबंध है। नियमित एवं नियंत्रित लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध नहीं होगा।
Madhya Pradesh News: यही नहीं सरकार की ओर से ध्वनि प्रदूषण एवं लाउडस्पीकर आदि के अवैधानिक उपयोग की जांच के लिए सभी जिलों में उड़न दस्तों के गठन किए जाने का फैसला लिया गया है। उड़नदस्ते नियमित और आकस्मिक रूप से धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण करेंगे। नियमों के उल्लंघन की स्थिति में तीन दिन के भीतर जांच कर प्रतिवेदन संबंधित प्राधिकारी को प्रस्तुत करेंगें।
Madhya Pradesh News: मोहन यादव सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि धर्मगुरुओं से संवाद और समन्वय के साथ लाउडस्पीकरों को हटाने का काम किया जाएगा। सूबे में ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची बनाई जाएगी जहां उक्त नियमों और निर्देशों का अनुपालन नहीं हो रहा है। इसकी जिला स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी।