Mahadev Cricket Satta: गोवा और दिल्ली से महादेव सट्टा के हैंडर को एसीबी ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश

0
79

रायपुर। Mahadev Cricket Satta: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद एसीबी ने बुधवार को आनलाइन सट्टा एप के संचालकों के मददगार रहे दो हवाला कारोबारियों रितेश यादव, राहुल विकेट को गिरफ्तार किया है। रितेश को दिल्ली और राहुल को गोवा से गिरफ्तार किया गया। इनके साथ आठ और साथियों को पुणे में पकड़ कर पूछताछ के बाद पुणे पुलिस के हवाले कर दिया है ।

 

 

Mahadev Cricket Satta: सूत्रों के अनुसार एसीबी की टीम ने राहुल, रितेश को रिमांड पर लेने कोर्ट में पेश किया है। एसीबी सूत्रों ने बताया कि राहुल, सट्टे की आय का हवाला मेनेजमेंट संभालता रहा। उसके नाम से राहुल ने तीन फर्मे खोल रखीं है। जिनमें बड़ी मात्रा में रकम निवेश किया हुआ है। इससे ब्यूरो की टीम ने 42 लाख रुपए सीज़ किया है।

 

 

Mahadev Cricket Satta: वहीं रितेश, एप का पैनल आपरेट करता रहा। वह सट्टे की रकम को हवाला के जरिए एएसआई चंद्र भूषण वर्मा और सौरभ चंद्राकर तक पहुंचाता। वर्मा की अगस्त-23 में हुई गिरफ्तारी के बाद से राहुल, रितेश फरार चल रहे थे। ईडी की गिरफ्त से भी दूर रहे। वर्मा से हुई पूछताछ के बाद से इनकी तलाश थी।