रायपुर। ईडी ने महादेव आनलाइन सट्टे के मामले गिरफ्तार एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, कारोबारी अनिल-सुनील दम्मानी को मंगलवार को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया। उन्हें 15 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
आरोपियों की दोबारा मिली रिमांड आज खत्म हुई। इससे पहले ईडी ने सोमवार देर रात तक चंद्रभूषण के पिता और भाई से भी लंबी पूछताछ की।
चंद्रभूषण के ईडी ने सट्टे से होने वाली आय को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में बांटने का मुख्य स्रोत बताया है। इसने करीब 65 करोड़ रूपए समय समय पर अफसरों को बांटा है।