Mahadev Satta App : नितिन टिबरेवाल और अमित अग्रवाल की रिमांड 14 दिन बढ़ी, दुबई में खरीदी गई है करोड़ों की प्रॉपर्टी

0
274

रायपुर। Mahadev Satta App: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाए गए कारोबारी नितिन टिबरेवाल और अमित अग्रवाल की रिमांड 14 दिन और बढ़ा दी है।

Mahadev Satta App: शनिवार को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद दोनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रायपुर की जस्टिस अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था। दोनों आरोपी 14 दिन तक रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद रहेंगे।

Mahadev Satta App: बता दें कि महादेव सट्टा मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 12 जनवरी को नितिन टिबरेबाल और अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। नितिन टिबरेवाल और अमित अग्रवाल पर दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने इनके विदेशी कंपनियों में शेयर होने की जानकारी सामने आई है।

Mahadev Satta App: जांच में अब तक ढाई करोड़ रुपए का हिसाब मिला है। अमित का भाई अनिल अग्रवाल महादेव ऐप में पार्टनर था। वह दुबई से जो पैसे भेजता था उसे यहां रिसीव कर अमित अपने अकाउंटेंट के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करता था।