नई दिल्ली। Malti Joshi passes away: पद्मश्री से अलंकृत लोकप्रिय कथाकार मालती जोशी का गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया। वे 90 वर्ष की थीं। उनके अंतिम समय में उनके दोनों पुत्र ऋषिकेश, और सच्चिदानंद जोशी (सदस्य सचिव, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र) तथा पुत्र वधू अर्चना और मालविका उनके पास थे। वे पिछले कुछ समय से आइसोफ़ेगस के कैंसर से पीड़ित थी। उनके बेटे सच्चिदानंद जोशी छत्तीसगढ़ में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं।