Manipur-Like Violence: A case like Manipur…! Husband stripped pregnant wife and paraded her in the village… VIDEO will disturb
Manipur-Like Violence

राजस्थान। Manipur-Like Violence : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से मणिपुर जैसी हिंसा सामने आई है। जिले के गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यहां पर गर्भवती महिला को निर्वस्त्र करने के बाद गांव में घुमाया गया है। महिला को निर्वस्त्र किए जाने का भी वीडियो सामने आया है।

वीडियो में महिला रोते हुई नजर आ रही है। सामने आया है कि महिला को उसके पति और परिवार के लोगों द्वारा ही निर्वस्त्र किया गया और उसके साथ मारपीट की गई है। मामला सामने आने के बाद प्रतापगढ़ एसपी गांव पहुंचे हैं। वहीं, बांसवारा रेंज आईजी ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने के आदेश जारी किए हैं।

दरअसल, मामला प्रतापगढ़ जिले के धरियावद कस्बे के पहाड़ा गांव का है और चार दिन पुराना बताया जा रहा है। यहां की रहने वाली महिला की एक साल पहले शादी हुई थी। उसका पास के गांव के रहने वाले युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था। महिला गर्भवती भी है। चार दिन पहले वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। जब परिवार को इसकी जानकारी हुई तो परिवार के लोगों ने महिला का पीछा किया और उसे पकड़ लिया।

  • RO12618-2