Mass Resignation: District Panchayat President-Vice President-City Council President-Zilla Panchayat Member-Councillor-NSUI District President gave mass resignation
Mass Resignation

डिंडोरी। Mass Resignation : मध्यप्रदेश के डिंडोरी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष बदलने के बाद बगावती सुर देखने को मिल रहे हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष बिहारी शुक्ला के समर्थन में उतरे कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों ने भी इस्तीफा दे दिया है। इसे कमलनाथ की तानाशाह बताया है। इस्तीफा देने वालों में 6 महत्वपूर्ण पद वाले जनता से चुने गए जनप्रतिनिधि शामिल है।

जानकारी अनुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर शुक्रवार 26 मई को नई ताजपोशी कांग्रेस पार्टी को भारी पड़ रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र व्योहार, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, जिला पंचायत सदस्य हीरा देवी परस्ते, पार्षद राजेश पारासर, रजनीश राय, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष वैभव कृष्ण परस्ते और अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार को सामूहिक रूप से कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

इन्होंने स्थानीय कांग्रेस विधायक (Mass Resignation) ओमकार मरकाम, जिला संगठन प्रभारी कदीर सोनी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा पिछले दिनों लिए गए निर्णय को असंवैधानिक बताया है।

  • RO12618-2