मनेंद्रगढ़। MCB Collector : कलेक्टर को आप सिर्फ कलेक्ट्रोरट में अपने चैंबर में बैठकर सरकारी काम-काजों को निपटाते हुए तो जरूर देखें होंगे। लेकिन कुछ ऐसे भी अफसर होते हैं जो सरकारी चैंबर से निकलकर कभी खेतों की मुंडेर तक पहुंच जाते हैं तो कभी खुद फावड़े लेकर सड़क पर निकल पड़ते हैं।
सरपंच से कलेक्टर बने नए जिले के पहले कलेक्टर पीएस ध्रुव
दरअसल आज हम जिस आईएएस अफसर की बात (MCB Collector) कर रहे हैं उनके कामों को जानकार आप भी हैरात में पड़ जाएंगे। यहीं कारण है कि उनका अलग अंदाज आज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा हैं। हाल ही में सरपंच से कलेक्टर बने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के पहले कलेक्टर पीएस ध्रुव का एक अलग अंदाज दिखा।
कलेक्टर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का जायजा लेने खड़गवा तहसील का दौरा किया। खड़गवा ब्लॉक अंतर्गत रतनपुर से चोपन वाया कोटिया सड़क निर्माण कार्य के मुआयना किया। वहीं सड़क किनारे खेत में धान की कटाई कर रहे कृषक छोटेलाल और जहान साय से चर्चा की।
कलेक्टर ध्रुव उनके पास पहुंचे और उनसे (MCB Collector) धान कटाई-मिजाई और समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री के संबंध में बातचीत की। वहीं हाथ में हसिया लेकर उनके साथ धान की फसल की कटाई भी की। उनका ये अंदाज देख किसानों की खुशी की ठिकाना नहीं रहा है। आईएएस ने बेहद ही सरल भाव से उनसे चर्चा की और एक किसान की तरह खेत में काम भी किया। वहीं अब उनका ये अंदाज तेजी से वायरल हो रहा है।
The Duniyadari:कबीरधाम- कबीरधाम पुलिस ने 17वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के सरेखा स्थित मुख्यालय कैंप से इंसास रायफल, 20 राउंड कारतूस और मैगजीन...