Mirchi Baba : बाबा के बोल…! सिर मुंडवाते बहे टप-टप आंसू…CM के लिए निकले अपशब्द…? देखें बैक टू बैक VIDEO

0
588

भोपाल। Mirchi Baba : हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले बाबा मंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा फिर एक बार चर्चा में हैं। इस बार वे अपने ही मुंडन को लेकर चर्चा में आये। मिर्ची बाबा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने पंडितों के साथ मंत्रोच्चार के साथ अपना सिर मुंडवाया। इस दौरान वह फूट-फूटकर रोते नजर आए।

आपको बता दें कि मिर्ची बाबा 2 दिन पहले रेप के मामले में दोष मुक्त किए गए हैं। उसके बाद से वे लगातार सुर्ख़ियों में है। कल वह बाबा महाकाल के गर्भगृह में दर्शन को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी सिर मुंडवाकर सुर्खियां बटोरते हैं।

मिर्ची बाबा का विवादों से पुराना नाता

मिर्ची बाबा का विवादों से पुराना नाता है। वे उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में मिर्ची यज्ञ किया था। कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मिर्ची बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा मिला था। मिर्जी बाबा नाम से चर्चित इस शख्स वैराग्यनानंद गिरी महाराज है। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चाओं में आए।

कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची से हवन किया था। इसके साथ ही घोषणा भी की थी कि दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो वे जल समाधि ले लेंगे। हालांकि दिग्विजय सिंह के सामने खड़ी भाजपा की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर चुनाव जीत गई थी। इसके बाद मिर्ची बाबा पर जल समाधि लेने पर सवाल खड़े हो गए थे। काफी समय तक वे गायब रहे फिर एडवोकेट के जरिए उन्होंने भोपाल कलेक्टर से जल समाधि की परमिशन मांगी थी, हालांकि उनका आवेदन खारिज कर दिया गया था।

कांग्रेस पार्टी में मिर्ची बाबा की काफी अच्छी पकड़ है। वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते हैं। हाल ही में मिर्ची बाबा कांग्रेस नेताओं से उस समय नाराज हो गए थे जब ग्वालियर निकाय चुनाव के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ की आमसभा में उन्हें मंच पर स्थान नहीं मिल पाया था, इसके बाद वे विरोध करने के लिए जमीन पर ही बैठ गए थे। बाद में कमलनाथ ने मिर्ची बाबा को जमीन से उठवाकर मंच पर कुर्सी दिलवाई थी।

स्मृति ईरानी पर भी साधा निशाना

एक बार मिर्ची बाबा ने स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि याद कीजिए जब रसोई गैस 400 रुपए की थी, तब यही स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर लेकर सड़क पर डांस करती नजर आई थी। लेकिन, अब रसोई गैस इतनी महंगी हो गई है तो स्मृति ईरानी कहां चले गई? बाबा ने स्मृति (smriti irani) की बेटी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि तुम्हारी बेटी गोवा में बीयर-बार चलाती है और गौ-मांस बेचने का भी लाइसेंस ले रखा है। धिक्कारता हूं, मैं तुम्हें एक भारत का संन्यासी होने के नाते।

पीएम मोदी पर भी छोड़े थे शब्द बाण

महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा (Mirchi Bsba) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी शब्द बाण चलाए थे। उन्होंने कहा था कि यदि कोई सत्य बोलता है, तो आप उसके पीछे इडी और सीबीआई लगा देते हैं, उनके यहां पुलिस भेज देते हैं। लोगों को पुलिस के जरिए डराया जाता है कि कुछ बोलों ही नहीं। यह ED-CBI से डराना बंद करो और सत्य की आवाज बोलो। इस पर मध्यप्रदेश भाजपा की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने ट्वीट कर कहा था कि किसी संन्यासी की यह भाषा नहीं हो सकती, यह कांग्रेसियों की देश की महिलाओं के प्रति एक विकृत मानसिकता है।