Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़Mission 2023: छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर लड़ेगी आम आदमी पार्टी,...

Mission 2023: छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर लड़ेगी आम आदमी पार्टी, आप नेता का सरकार बनाने का दावा

बिलासपुर। Mission 2023: आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पंजाब से विधायक और आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी गैरी बेरिंग ने बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।

गैरी बेरिंग ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के भ्रष्टाचार से तंग आकर 10 साल पहले दिल्ली में और उसके बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई और वहां सुशासन दे रही है।

गैरी बेरिंग ने कहा कि जनता के पास उनकी मूलभूत समस्याओं को लेकर जाना पार्टी की विचारधारा है। केजरीवाल के काम को पूरे देश में सराहा गया है। छत्तीसगढ़ अमीर धरती है, मगर यहां भ्रष्टाचार खूब हो रहा है। खनिज घोटाला सबके सामने है।

इस मौके पर पार्टी के महासचिव वद्दुद आलम ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश में तेजी से बढ़ने वाली पार्टी है जिसने कुछ ही समय में राष्ट्रीय दल का दर्जा हासिल कर लिया है। 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए बूथ लेवल और ब्लॉक स्तर पर बैठकें की जा रही हैं।

प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला तथा अन्य पदाधिकारी जसबीर चावला, उज्जवला कराड़े, संतोष मेश्राम, सलीम काजी, धरम भार्गव आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments