बेंगलुरु। Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार 13 मई को आने वाले हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में किसी भी दल को बहुमत न मिलने की बात कही गई है। ऐसे में जेडीएस के किंगमेकर बनने की संभावना है। इस बीच जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी सिंगापुर निकल गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक एचडी कुमारस्वामी मेडिकल कारणों से सिंगापुर गए हैं। वह 13 मई को ही लौटेंगे, तब तक सभी सीटों के नतीजे आ चुके होंगे। कहा जा रहा है कि उनकी पार्टी जनता दल सेक्युलर से कांग्रेस और भाजपा दोनों ने संपर्क साधा है।

 

जेडीएस के नेता ने बताया, कुमारस्वामी अपने दोस्तों के साथ सिंगापुर में आराम कर रहे हैं। लेकिन, दोनों पार्टियों ने उनसे संपर्क साधा है। यही नहीं जेडीएस के नेता ने तो कहा कि हमने फैसला ले लिया है कि किसी को बहुमत ना मिलने पर किसके साथ जाना है, लेकिन सही समय पर ही इसका ऐलान किया जाएगा।

यह भी कहा जा रहा है कि कुमारस्वामी ने खुद ही अपने सभी उम्मीदवारों से बात की है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि यदि किसी को बहुमत नहीं मिलता तो सरकार गठन में हमारा अहम रोल होगा।

पार्टी नेताओं ने कहा कि कुमारस्वामी के लिए कांग्रेस और भाजपा के साथ सिंगापुर से डील करना आसान होगा क्योंकि बेंगलुरु में उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जाती।

इस बीच जेडीएस के प्रवक्ता तनवीर अहमद ने कहा, दोनों राष्ट्रीय दलों ने हमसे संपर्क किया है। लेकिन कुमारस्वामी सही समय पर अपनी राय जाहिर करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी पहले ही तय कर चुकी है कि हमें किसके साथ सरकार बनानी है। हालांकि इस पर भी मतभेद दिख रहे हैं।

इधर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीएम इब्राहिम ने कहा कि हमने अभी कुछ तय नहीं किया है। तनवीर अहमद हमारी पार्टी के मेंबर भी नहीं हैं। उनकी बात कैसे सही हो सकती है। हम नतीजे आने के बाद ही कोई फैसला लेंगे।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2