Mission 2023: रायगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 15 अगस्त के बाद आमसभा की तैयारी, ओम माथुर और अरुण साव रायगढ़ पहुंचे

0
142

रायपुर/रायगढ़। Mission 2023: छत्तीसगढ़ ​के रायगढ़ जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली आमसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव गुरुवार को दो दिन के रायगढ़ दौरे के लिए रवाना होंगे।

दोनों नेता रायगढ़ में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को जिला भाजपा के पदाधिकारी व अन्य नेताओं के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक पीएम मोदी के आगामी रायगढ़ दौरे की तैयारियों को लेकर होगी।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त के बदा इसी माह के तीसरे सप्ताह में रायगढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे। जहां पीएम मोदी कुछ परियोजनाओं कि शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई को राजधानी रायपुर में बड़ी आम सभा की थी, इस दौरान पीएम ने कई परियोजनाओं को शिलान्यास एवं लोर्कापण किया था। अब वे दोबारा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे।