MLA ने ग्रामीण विद्युत कार्यालय का किया शुभारम्भ..क्षेत्र के जनता की सुनी समस्याएं, निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश…

0
133
कोरबा। MLA : पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा ने पाली में नवीन विद्युत कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने आम जन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार लोगो की समस्याओं  का समाधान कर रही है। पाली में नवीन विद्युत भवन के निर्माण से क्षेत्र के लोगो को इसका लाभ मिलेगा।
बता दें कि पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक (MLA) मोहित राम केरकेट्टा अपने सघन जनसंपर्क  दौरा को बरकरार रखते हुए आज पाली ब्लॉक के दौरे में रहें। ग्राम पंचायत पाली में नवीन विद्युत कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होकर फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जानों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए ।इसके पश्चात ग्राम पंचायत जेमरा में राजस्व विभाग के शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए श्री केरकेट्टा राजस्व विभाग शिविर में फौती नामांतरण, वनाधिकार पट्टे की मांग तथा कई समस्याए को ग्रामीणजन विधायक के पास रखे ।उनके  समस्याओं का जल्द निराकरण कराने क दिए आश्वाशन दिया।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत (MLA) सदस्य शिवकला कंवर , जिला पंचायत सदस्य गणराज  सिंह कंवर ,जनपद सदस्य श्रीमती अंजू पांडे,विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, जसवंत लकड़ा ,कयूम बेग, रवि कश्यप , विक्की  ,ग्राम के सरपंच , उपसरपंच , एवं अनेक आदि कार्यकर्ता प्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।