Recruitment in Health : कौशल परीक्षा उपरांत दस्तावेज सत्यापन 20 दिसंबर को

0
164

कोरबा। Recruitment in Health : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों में भर्ती के लिए मंगाये गये आवेदनों के स्क्रूटनी पश्चात् कौशल परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम के आधार पर अभ्यर्थियों की अंतरिम वरियता सूची जारी कर दी गई है। सूची का अवलोकन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं कोरबा जिले के वेबसाइट में कर सकते हैं।

आवेदकों का दस्तावेज सत्यापन 20 दिसंबर 2022 को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा में किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी ने बताया कि 21 नवंबर को जिला प्रबंधक डाटा, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट एनएमएचपी, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट एनएचएम, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट एनयुएचएम तथा जुनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट पीएडीए-एनएचएम पदों के लिए कौशल परीक्षा आयोजित किया गया था। परीक्षा पश्चात् इन पदों में भर्ती के लिए दस्तावेज (Recruitment in Health) सत्यापन किया जाएगा।