MLA और कलेक्टर ने निर्माणाधीन तहसील भवन का किया निरीक्षण.. 15 दिन में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश…

184

कोरबा।कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर और कलेक्टर संजीव झा ने हरदी बाजार तहसील कार्यालय परिसर में ही निर्माणाधीन नये तहसील भवन का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने तहसील भवन के निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों से बचे हुए कार्यों की जानकारी ली। ठेकेदार ने बताया कि भवन में टाइल्स, पुताई और वायरिंग के कार्य शेष हैं। कलेक्टर ने निर्माणाधीन भवन के बचे हुए कार्यों को 15 दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए। साथ ही कार्य को समय सीमा में पूरा करवाने के लिए कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश तहसीलदार हरदीबाजार रवि राठौर को दिए।