Friday, March 29, 2024
Homeदेशtrain collision: ट्रेनों की आमने सामने टक्कर, 155 यात्री घायल, मौके पर...

train collision: ट्रेनों की आमने सामने टक्कर, 155 यात्री घायल, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

बार्सिलोना। train collision: स्पेन (Spain) के शहर बार्सिलोना (Barcelona) के पास बुधवार सुबह दो ट्रेनों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा बार्सिलोना के नॉर्थ में स्थित मोंटकाडा आई रीक्सक (Montcada i Reixac) शहर की ट्रेन लाइन पर हुआ। दोनों ही ट्रेनों के ड्राइवर्स को सामने से आ रही ट्रेनों की जानकारी नहीं थी।

155 लोग हुए घायल

train collision: रिपोर्ट के अनुसार स्पेन के बार्सिलोना के पास मोंटकाडा आई रीक्सक ट्रेन लाइन पर हुई टक्कर में 155 लोग घायल हुए है। इस बात की जानकारी स्पेन के ऑफिशियल्स ने दी है।

train collision: कैटालोनिया इमरजेंसी सर्विस (Catalonia Emergency Service) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे फायरफाइटर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में कोई भी यात्री ट्रेन में नहीं फंसा। सभी यात्रियों को सुरक्षित दोनों ट्रेनों से निकाल लिया गया।

मामले की जांच हुई शुरू

train collision: स्पेन के मैड्रिड (Madrid) शहर में कैटालोनिया सरकार के प्रतिनिधि इस्टर कैपेला (Ester Capella) ने इस मामले पर स्पेन के नेशनल रेडियो पर बात की। सरकारी प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑफिशियल्स ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments