पाली-तानाखार। MLA Kerketta : विधानसभा क्षेत्र के पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लाफा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 जनवरी को आने वाले हैं। यहां उनका आम जनता से भेंट- मुलाकात कार्यक्रम होगा। क्षेत्रीय विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा मोहित केरकेट्टा के द्वारा ग्राम पंचायत लाफा में कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर संजीव झा, एसपी संतोष सिंह के साथ अवलोकन कर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं को लेकर दिशा- निर्देश भी दिए। इसके अलावा किसान होरी सिंह राज के घर भी पहुंचे जहाँ मुख्यमंत्री भोजन करेंगे।
यहां भी अधिकारी-कर्मचारियों व कार्यकर्ताओ को दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात विधायक ग्राम लाफा के छपरिहापारा व अन्य मोहल्ला में बैठक लेकर जरूरतमंद लोगों की समस्याओ को ध्यान से सुने तथा त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बुजुर्ग लोगों को कम्बल वितरण भी किये। इन अवसरों पर विधायक के साथ गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा, श्रम आयोग के सदस्य नवीन सिंह,
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत लाल, जनपद सदस्य व सभापति श्रीमति अंजू पांडेय, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, एल्डरमेन सुरेश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार कमल वैष्णव, जनपद पंचायत सीईओ श्री सोनवानी सहित जिला एवं ब्लॉक के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे। लाफा के पश्चात विधायक श्री केरकेट्टा पसान क्षेत्र के ग्राम पिपरिया पहुंचे जहाँ भेंट- मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन का तैयारियां का जायजा लिए विधायक के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बच्चन साय कोर्राम, विधायक प्रतिनिधि आनंद मित्तल, भावेश बनाफर, डॉ. बिंझवार, जुनैद खान, जफर तथा ब्लॉक के समस्त अधिकारी- कर्मचारी सहित (MLA Kerketta) कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।