Thursday, March 28, 2024
HomeदेशModi cabinet reshuffle: मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल इसी महीने, छत्तीसगढ़ में इन्हें...

Modi cabinet reshuffle: मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल इसी महीने, छत्तीसगढ़ में इन्हें मिल सकती है नई जिम्मेदारी

नई दिल्ली। Modi cabinet reshuffle: 2024 के लोकसभा चुनाव और इसी साल होने वालेक 10 राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं। पार्टी मुख्यालय से पीएमओ तक उच्च स्तरीय बैठकों की गहमागहमी मोदी कैबिनेट में बड़े फेरबदल का संकेत दे रही है। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पुनर्गठन होगा।

Modi cabinet reshuffle: माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर को नई और अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। इसी तरह गुजरात चुनाव के रणनीतिकार माने जाने वाले सीआर पाटिल को दिल्ली में अहम भूमिका में लाया जा सकता है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में किसी बड़े चेहरे का केंद्र में मंत्री पद दिया जा सकता है।

Modi cabinet reshuffle: बता दें कि इस साल कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा में चुनाव हैं। जम्मू-कश्मीर में भी उम्मीद है। पार्टी के सामने इनमें से 6 राज्यों में सरकार बचाने की चुनौती है। ऐसे में मंत्रिमंडल में वहां के नेताओं को प्रतिनिधित्व देने पर जोर रहेगा। सरकार की ओर से साफ संकेत हैं कि नॉन परफाॅर्मिंग मंत्रियों को ड्रीम टीम में स्थान नहीं मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments