न्यूज डेस्क। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने 34 सिटिंग सांसदों का टिकट काटा है, जिसमें मध्य प्रदेश के भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी शामिल हैं. वह अपने विवादित बयानों के लिए जानी जाती है. पूछे जाने पर कि उनका टिकट क्यों कटा? उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि मैंने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर लिया जो मोदी जी को पसंद नहीं आए.’
बीजेपी ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की थी. भोपाल सीट से इस बार आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है. पार्टी ने मध्य प्रदेश की 29 सीटों में 24 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. राज्य के दो सिटिंग सांसदों भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर और गुना से केपी शर्मा का टिकट कटा है, जिनकी जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ेंगे.
मैंने पहले भी नहीं मांगा टिकट, अब भी नहीं मांग रही’
प्रज्ञा ठाकुर से यह पूछे जाने पर कि आखिर पार्टी ने उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट क्यों नहीं दिया? उन्होंने कहा, ‘यह संगठन का निर्णय है, इसमें यह नहीं सोचना चाहिए कि क्यों टिकट कटा, कैसे कटा. मैंने पहले भी टिकट नहीं मांगा था और अब भी नहीं मांगा है.’