कोरबा। Mohit Ram Kerketta : पाली-तानाखार विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा मोहित राम केरकेट्टा रायपुर प्रवास पर रहे। छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा से मुलाकात कर अपने विधानसभा क्षेत्र के बारे में चर्चा किया।
इसके उपरांत रायपुर से लौटकर विधायक (Mohit Ram Kerketta) ने अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत बापापुती में पांच पंचायतों के बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। विधायक अपने-अपने बूथ की समस्या पर ध्यान देने तथा लोगों के बीच जाकर बैठक कर उनसे चर्चा करने के निर्देश बूथ प्रभारियों को दिए। इसके पश्चात विधायक ग्राम पंचायत परसदा में पूर्व सरपंच लखेश्वर जगत के यहाँ छठी कार्यक्रम में शामिल हुए।
विधायक ने रेस्ट हाउस पाली में अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पाली-तानाखार क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के बारे में बताया। समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंडिंग कार्यों को तत्काल पूर्ण कराते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं । इसके पश्चात विधायक पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुरसिया में चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किए।
ग्राम पंचायत बरतराइ के आश्रित ग्राम बिछीपारा में विधायक निधि से 3 लाख रुपये की लागत से बनने वाला मंच का भूमि पूजन किये। ग्राम पंचायत कुटेश्वरनगोई के आश्रित मोहल्ला डोंगरतराई में विधायक निधि से 3 लाख रुपये के मंच का भूमि पूजन किये। ग्राम पंचायत अमझर (अ) में विधायक निधि से 3 लाख रुपये के मंच का भूमि पूजन किये। ग्राम पंचायत अमलडिहा में विधायक निधि से 3 लाख रुपये के मंच का भूमि पूजन किये।
सभी कार्यकमों में जनपद सदस्य एवम विधायक प्रतिनिधि (Mohit Ram Kerketta) भोला गोस्वामी, शिवभरोस लकड़ा, जनपद सदस्य श्रीमती दुलेश्वरी, राजकुमार महंत, चित्रसेन गौटिया, गुरुबहल सरपंच, मीडिया प्रभारी आशुतोष शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्तागण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।