कारसेवकों पर गोली चलाने पर पहली बार बोलीं मुलायम की बहू अपर्णा यादव, कहा- ‘जो घटना हुई वो…’

0
104

न्यूज डेस्क। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी पूरी होने के बाद अब सोमवार को रामलला नए मंदिर में विराजमान होंगे. लेकिन इन सबके बीच कारसेवकों पर गोली चलाने वाली घटना पर बयानबाजी जारी है. पहले समाजवादी पार्टी ने गोली चलवाने का समर्थन किया था तो दूसरी ओर बीजेपी ने उन्हें राम विरोधी बताया. अब मुलायम सिंह यादव ने छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव का बयान आया है.

सपा पर कारसेवकों पर गोली चलाने के लगे आरोपों पर अपर्णा यादव ने कहा, ‘मैं इस बारे में इसलिए नहीं बोलना चाहती हूं क्योंकि राम मेरे इष्ठ देव हैं. जो भी घटना उस समय हुई वो हो चुकी है. आज हमारे यहां राम मंदिर बन गया है और प्रधानमंत्री ने इसके विशेष संदर्भ में बना है. सभी लोग अपने घर में एक दीप जलाएं या पूरे घर में दीप जलाएं. अपने घरों को सजाएं और उत्सव मानाएं. शीतलहर भी है लेकिन रामलहर भी है.’

पीएम हमारे मार्गदर्शक
नेताजी की बहू ने कहा, ‘हर भारतीय के लिए और हर सनातनी के लिए राम लहर है. प्रधानमंत्री जी हमारे और बीजेपी के लीडर भी हैं. हमारे सबके मार्गदर्शक भी हैं. जो प्रधानमंत्री जी कहते हैं उसपर हम सभी को अमल करना चाहिए.’ दरअसल, पहले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने गोली चलाने की घटना का समर्थन किया था. इसके बाद शिवपाल यादव ने कहा था कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गोली चलाने पड़ी थी.

हालांकि इससे पहले कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं बुलाने की मांग की थी. उन्होंने था कि राम भक्तों पर गोली चलाने और हत्या करने वालों को निमंत्रण नहीं देना चाहिए. हालांकि ट्रस्ट के ओर से सपा प्रमुख को निमंत्रण भेजा गया है. अखिलेश यादव ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर जाने का एलान किया है