Murder: शेव करा रहे जमीन कारोबारी की हत्या, सैलून में घुसकर सिर में मारी गोली

0
95

लोहरदगा। Murder: झारखंड के लोहरदगा (Lohardaga) में सोमवार को सेरेंग हातु गांव में एक सैलून में घुसकर बदमाशों ने शेव करा रहे जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

Murder: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेरेंग हातु गांव के रहने वाले जमीन कारोबारी नरेश साहू उर्फ शिबू साहू एक सैलून में शेविंग करा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार 2 लोग दुकान में घुसे और कुर्सी पर बैठे शेव करा रहे नरेश के सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही नरेश की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।