मेरठ। Murder by Gunshot : उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार सुबह दिनदहाड़े मेरठ कॉलेज के LLB छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला सरधना के भामौरी गांव का है। गांव में रहने वाला मोहित (25) सुबह दोस्त अजय के साथ बाइक से खेत जा रहा था।
वहीं रास्ते में पहले से घात लगाकर 3 लोग खड़े थे। तीनों ने जब अजय, मोहित को बाइक पर आता देखा तो मोहित पर गोली चला दी। तमंचे सटाकर सीधे मोहित को गोलियां मारी और भाग गए।
मृतक के पिता अनिल ने बताया कि बुधवार रात को मोहित का गांव के कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। झगड़ा रास्ते में खड़े ट्रैक्टर को हटाने को लेकर हुआ था। लेकिन, ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया। वहीं रात 7 बजे हुए झगड़े के बाद सुबह युवक को गोली मार दी गई।