Murder of SECL Worker: SECL worker was murdered by entering the house... wife made shocking disclosure
Murder of SECL Worker

कोरबा। Murder of SECL Worker : एसईसीएल की गेवरा कॉलोनी के उर्जा नगरी के मकान नंबर 7 में निवासरत जगजीवन रात्रे कि बीती रात घर में घुसकर हत्या कर दी गई। गेवरा में कैटेगरी वन के पद पर कार्यरत 32 वर्षीय जगजीवन रात्रे की पत्नी ने बताया रात्रि लगभग 2 बजे कुछ लोग उनके निवास पर आए।

खटखटाने पर जगजीवन राम ने दरवाजा खोला। पत्नी ने पूछा कौन है तब रात्रे ने बताया कि उनके दोस्त आए हैं और पानी मांग रहे हैं। उसी समय घर आए लोगों ने जगजीवन रात्रे के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। भयभीत पत्नी बच्चों को लेकर दूसरे कमरे में चली गई। बाद में उसकी गुहार पर पड़ोसियों से होते हुए या खबर पुलिस तक पहुंची। दीपका पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2