Narayanpur News : सुरक्षा बल ने नक्सल कैंप ध्वस्त किया, IED में उपयोग होने वाले लोहे के स्प्लिंटर बरामद, दो नक्सली गिरफ्तार

0
102

नारायणपुर। Narayanpur News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के भटबेड़ा के जंगल में गुरुवार को सुरक्षा बल को नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त करने में सफलता मिली है। सुरक्षा बल ने कैम्प से नक्सलियों का दैनिक उपयोगी सामान व आइइडी में उपयोग होने वाले लोहे के स्प्लिंटर बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार आसनार और भटबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर गुरुवार को धनोरा थाना से डीआरजी, आईटीबीपी 29 वीं वाहिनी ‘‘ई‘‘ कम्पनी की संयुक्त बल भटबेड़ा एवं ओरछा थाना से डीआरजी, सीएएफ की संयुक्त टीम आसनार की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुए थे। डीआरजी एवं आईटीबीपी की टीम के भटबेड़ा के जंगल में सर्चिंग के दौरान, नक्सलियों के संतरी ने सुरक्षा बल के आने की सूचना देकर नक्सलियों को अलर्ट कर दिया। इसके बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। पुलिस बल ने मौके पर नक्सल कैम्प को ध्वस्त किया है।

थाना ओरछा से डीआरजी, सीएएफ की संयुक्त टीम के आसनार क्षेत्र में पुलिस पार्टी को देखकर लुक छिप रहे दो संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा है। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दासू कोर्राम (40) व विजय कोर्राम (24) निवासी आसनार का होना बताया। नेलनार एरिया कमेटी के आसनार जनताना सरकार में जनमिलिशिया सदस्य होना बताया। 18 अप्रैल 2022 को ओरछा और धनोरा के मध्य रायनार में नक्सलियों के साथ मिलकर मुख्यमार्ग को काटकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में संलिप्त रहना स्वीकार किया गया है। मामले में दोनों आरोपितों की संलिप्तता पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया।

बीजापुर में विस्फोटक के साथ मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार

बीजापुर। तर्रेम थाना क्षेत्र के पटेलपारा में जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ 168 ई. कम्पनी के संयुक्त बल पटेलपारा तर्रेम की टेकरी से मिलिशिया कमांडर तामू नंदा निवासी जगरगुंडा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एरिया डामिनेशन के दौरान पटेलपारा तर्रेम के पास टेकरी के पीछे एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। सुरक्षा बल ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा। उसके पास रखे पिटठू बैग की तलाशी लेने पर बैग से तीन पैकेट जिलेटिन, दो नग डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर लगभग एक मीटर, बड़ा डेटोनेटर लगा हुआ टीएलडी वायर, स्पीलिंटर (लोहे का किल) लगभग 250 ग्राम बरामद किया गया। उसके विरुद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर में प्रस्तुत किया गया है।