Organized Drug Gang: Organized drug gangs are active in the city, Brijmohan Agarwal wrote a letter to Raipur SSP, said - this big allegation was made on the police, said - after catching the small henchman….
Organized Drug Gang
जगदलपुर। Naxal Attack in Dantewada : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में डीआरजी के 11 जवान शहीद हो गए हैं। नक्सलियों की सूचना पर डीआरजी की टीम सर्चिंग में निकली थी, तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इसमें डीआरजी के दस जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवानों की शहादत पर संवेदना जताई है। उन्होंने कहा, यह दुखद है। मैं जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।यह लड़ाई अंतिम दौर में है। योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद (Naxal Attack in Dantewada) को खत्म करेंगे।
RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2