Thursday, May 2, 2024
Homeदेशजय श्री राम' लिखकर नयनतारा ने मांगी माफी, 'अन्नपूर्णी' फिल्म में भगवान...

जय श्री राम’ लिखकर नयनतारा ने मांगी माफी, ‘अन्नपूर्णी’ फिल्म में भगवान राम का किया था अपमान!

[metaslider id="75783"]

न्यूज डेस्क।  शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ फिल्म में नजर आ चुकीं साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म तब विवाद में आ गई, जब इसमें भगवान राम को मांसाहारी बताया गया। इस फिल्म को लेकर इतना विवाद खड़ा हुआ कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया और FIR तक दर्ज हो गई। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगने के बाद अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी से माफी मांगी है। उन्होंने ये भी बताया कि वो खुद मंदिरों के दर्शन करने जाती हैं, भगवान में आस्था रखती हैं, जो कुछ भी हुआ वो अनजाने में हुआ है।

Nayanthara ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसकी शुरुआत में ओम और जय श्री राम लिखा था। इसके बाद वो आगे लिखती हैं, ‘मैं ये लेख भारी हृदय और सत्यता के आधार पर लिख रही हूं। पिछले कुछ समय से जो भी स्थितियां हमारी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर उत्पन्न हुई है, मैं उन सब के संबंधित सभी देशवासियों को संबोधित करना चाहती हूं।’

अन्नपूर्णी’ का निर्माण मैसेज पहुंचाने के लिए हुआ’

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘किसी भी फिल्म का निर्माण सिर्फ वित्तीय लाभ नहीं बल्कि उससे जुड़ा संदेश पहुंचाना है। यही बात मैं ‘अन्नपूर्णी’ के लिए कह सकती हूं कि उससे संबंधित भावनाएं और मेहनत एक निर्दोष सोच के साथ की गई है, जिसका उद्देश्य जीवन की यात्रा का प्रतिबिंब दिखाना एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से बाधाओं को दूर करना है।’

 

नयनतारा का इरादा भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था!

पोस्ट में आगे है, ‘ईमानदारी से एक पॉजिटिव मैसेज पहुंचाने की हमारी कोशिश में हमसे अनजाने में आप लोगों की भावनाएं आहत हुईं। हमें ये बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हमारी सेंसरयुक्त फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा। मेरी व मेरी टीम का इरादा किसी की भी भावनाओं आ आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं था।’

 

एक्ट्रेस खुद भगवान में रखती हैं आस्था

जवान’ एक्ट्रेस ने लिखा, ‘ऐसा कृत्य अनजाने में भी मेरी सोच से कोसों दूर है, क्योंकि मैं खुद एक ऐसी इंसान हूं, जो पूर्ण रूप से भगवान में आस्था रखती है और देशभर के मंदिरों का भ्रमण करती रहती है। इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए मैं उन तमाम लोगों से तहे दिल से माफी मांगती हूं, जिनकी भावनाओं को हमने ठेस पहुंचाई है।’

[metaslider id="68094"]
[metaslider id="78928"] [metaslider id="78783"] [metaslider id="78786"]
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments