दुर्ग। Net of Swindlers : बीएसएफ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक के साथ 11 लाख 27 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने बीएसएफ के अधिकारी से ग्राहक सेवा केन्द्र शुरू करने के नाम पर बीएसएफ के अधिकारी को ठगी का शिकार बनाया है। बीएसएफ अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
दरअसल, बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय भिलाई में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत विनय सिंह ने नेवई थाने में शिकायत की है कि, अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने के नाम पर मैसेज किया गया। जिसके बाद पीड़ित को आरोपी द्वारा एक मेल भेजा गया। पीड़ित से ग्राहक सेवा केन्द्र के लिए सैटलमेंट राशि के रूप में रकम जमा कराया। बाद में लिमिट बढ़ाने के नाम पर कुल रकम 11 लाख 27 हजार रुपए का ठगी कर ली।