Friday, March 29, 2024
HomeसामाजिकNew banking rules from June 1: 1 जून से सेविंग और करंट...

New banking rules from June 1: 1 जून से सेविंग और करंट अकाउंट में बदल रहे हैं ये नियम, यहां जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली। New banking rules from June 1: मई का महीना खत्म होते ही 1 जून से सेविंग और करंट अकाउंट में बड़ा बदवाव होने वाला है। बैंक यह बदलाव अनक्लेम्ड डिपॉजिट को लेकर करने जा रहा है। बीते दिनों आरबीआई ने कैंपेन शुरू किया है, जिसके तहत बैंकों को जमा पूंजी को सेटल करना होगा।

New banking rules from June 1: बता दें कि हर महीने की शुरुआत में कुछ नियमों में बदलाव होता है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब के ऊपर पड़ता है। इसलिए इस बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए। ताकि बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है।

New banking rules from June 1: 1 जून से बचत खाता और चालू खाता में बड़ा बदवाव होने जा रहा है। यह बदलाव अनक्लेम्ड डिपॉजिट को लेकर किया जाएगा। भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने इसको लेकर 100 दिन 100 कैंपेन शुरू किया है। इस दौरान बैंकों को इस जमा राशियों को सेटल करना होगा।

New banking rules from June 1: आरबीआई ने जारी की गाइडलाइन

आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक, सेविंग और करंट अकाउंट में 10 वर्षों से बिना ऑपरेट किए रकम बची हुई है। इसके अलावा मैच्योरिटी की तारीख से 10 साल के अंतर किसी ने दावा नहीं किया तो उसे अनक्लेम्ड डिपॉजिट के रूप में माना जाएगा। आरबीआई के दिशा निर्देशानुसार, बैंकों को 1 जून से इसको सेटल करना होगा।

New banking rules from June 1: आरबीआई ने लॉन्च किया था वेब पोर्टल

हाल ही में आरबीआई कई बैंकों में अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगाने के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च किया था। अप्रैल 2023 में आरबीआई ने जमाकर्ताओं के पैसों की सुरक्षा को देखते हुए मौजूदा अनक्लेम्ड डिपॉजिट राशि का उसके सही मालिकों को वापस देने को कहा है। इसलिए केंद्रीय बैंक ने कई बैंकों में अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगाने के लिए एक वेब पोर्टल बनाने का फैसला किया।

New banking rules from June 1: 1 जून से शुरू होगा अभियान

केंद्रीय बैंक ने 12 मई को इन अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगाने के लिए ‘100 दिन 100 भुगतान’ अभियान का ऐलान किया है। रबीआई की गाइडलाइन के अनुसार, देश के हर जिले में हर बैंक को केवल 100 दिनों के भीतर 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट को सेटल करना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments