कोरबा। एनएच की सड़कों के लिए अधिग्रहित जमीनों में गड़बड़ी के मामले में कोरबा पुलिस की जांच पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
बता दें कि विगत 5 मार्च को एसपी भोजराम पटेल ने जांच टीम गठित कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। जांच टीम गठित होने के 15 दिन बाद भी पुलिस जांच की आंच किसी भी भूमाफियों पर नहीं पहुंच सकी है।
जांच में हो रही देरी से अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। ऊर्जानगरी की पब्लिक तो अब दबी जुबान से यह भी कह रही हैं कि जांच लोगों को बचाने के लिए चल रही है? या फिर कुछ और….फिलहाल जांच अभी जारी है।
वर्सन
एनएच निर्माण के लिए हुए जमीन खरीद बिक्री की जांच के लिए कुछ लोगों को नोटिस जारी किया गया है। बीच मे होली ली वजह से जांच पूरा नहीं हो पाई है। जल्द ही मामले की जांच कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
.अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा।