Night Club : बड़ी खबर…! इस IPS पर लगे महिला से छेड़छाड़ का आरोप…जानिए पूरा मामला

0
380

नई दिल्ली। Night Club : नाइट क्लब में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में वरिष्ठ IPS अफसर को डीआईजी के पद से हटा दिया गया है। 2009 बैच के IPS अफसर का नाम ए कोआन है। अफसर के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू है।

दरअसल, ये मामला 7 अगस्त का है। घटना वाली रात डीआईजी (Night Club) कोआन एक नाइट क्लब में पहुंचे थे। इस दौरान उन पर आरोप लगा कि उन्होंने काफी शराब पी रखी थी, तभी उनका एक महिला से विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि महिला ने डीआईजी को एक थप्पड़ जड़ दिया। देखते ही देखते जमकर हंगामा हुआ और महिला ने अपने साथियों के साथ डीआईजी की पिटाई कर दी। घटना के बाद गोवा पुलिस भी मौके पर पहुंची। महिला ने आरोप लगाया कि डीआईजी ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ की।

इधर इस मामले की जानकारी सीएम प्रमोद सावंत तक पहुंची। सीएम ने इस मामले में विधानसभा में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। गोवा शासन ने डीआईजी को पद से हटा दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है। साथ ही अफसर को डीजीपी के पास पेश होने को कहा गया है। गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने पहले ही इस मामले में तथ्यों का विवरण वाली एक रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है।

मालूम हो कि ए कोआन एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 2009 बैच के आईपीएस अफसर हैं। कोआन दिल्ली पुलिस में भी DCP के (Night Club) पद पर रह चुके हैं।