NK मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल को मिला 7th Star Rank Best स्कूल का सम्मान…बेहतर शिक्षा के लिए हुए पुरूस्कृत…

0
224

कोरबा।  12 मार्च 2022 को नई दिल्ली में आयोजित CED Eduleaders Annual Conference में छत्तीसगढ़ राज्य से सर्वश्रेष्ठ स्कूल में से ग्राम खरहरकुड़ा मड़वारानी में संचालित नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल को 7th Star Rank के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

उक्त एवार्ड समारोह के संदर्भ में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रियंका गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण अंचल में स्थापित एवं संचालित नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल जिसे इसी वर्ष क्लास 12 तक सीबीएसई मान्यता प्राप्त हुआ है। हमारे स्कूल में कोरोना काल के समय बच्चो को ऑनलाईन क्लास के माध्यम से उन्नत पद्धति से शिक्षा प्रदान किया गया उसके फलस्वरूप आज हमारे स्कूल को नई दिल्ली में आयोजित CED Eduleaders Annual Conference में 7th Star Rank से सम्मानित किया गया। हमारे विधालय में बच्चो को प्रारंभ से ही एक बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है। शिक्षको एवं अभिभावको के सहयोग से आज ग्रामीण अंचलों में निवासरत् बच्चे जिस प्रकार से अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन शिक्षा के क्षेत्र में कर रहे है वह अनुकरणीय एवं सराहनीय हैं।

इस पर विधालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल जी ने कहा कि स्कूल की यह सफलता सिर्फ स्कूल की ही नही बल्कि यह सभी छात्रो, अभिभावको, शिक्षको का है, जिन्होने हरसंभव प्रयास कर आज इस मुकाम को हासिल किया। निश्चित ही इस सफलता से हम सभी गौरवान्वित है परंतु हमारा लक्ष्य एवं उद्देश्य आज भी बच्चो को अंग्रेजी माध्यम में उन्नत शिक्षा प्रदान करते हुये उनके सर्वागीण विकास पर ध्यान देना है। कोरोना काल के दौरान गत सत्र 2020-21 में हमारे स्कूल में ऑनलाईन क्लास के लिए कोई भी शुल्क अभिभावको से नही लिया गया था। साथ ही इस सत्र 2021-22 में हमारे शिक्षको द्वारा ऑनलाईन क्लास में बच्चो को जिस लगन एवं पद्धति से शिक्षा प्रदान की गई वह अपने आप में प्रेरणाप्रद है।
ग्रामवासियो को कहना है कि नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल में बच्चो के सर्वागीण विकास हेतु अनेको सुविधाएॅ जैसे – बस सुविधा, सीसीटीव्ही कैमरे, स्किूरिटी, शुद्ध पेय जल, भोजन की व्यवस्था, डिजीटल क्लास रूम, म्युजिक एवं डांस के साथ साथ खेलकूद हेतु पर्याप्त मैदान की भी व्यवस्था की गई हैं। ऐसे में हमारे क्षेत्र के स्कूल को नई दिल्ली से सम्मानित किया जाना हम सभी ग्रामवासियो के लिए गर्व की बात है।