NTPC मुआवजे को लेकर खूनी खेल : रायगढ़ में बेटे ने की दोहरी हत्या, पुलिस ने दबोचा

15

The Duniyadari :रायगढ़। घरघोड़ा थाना पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर रायकेरा में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने मृतक के बेटे सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या की जड़ में एनटीपीसी मुआवजा राशि के बंटवारे को लेकर चल रहा पुराना विवाद था।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुमार गौरव की टीम ने यह कामयाबी हासिल की। दरअसल, 3 अक्टूबर को ग्राम रायकेरा के कोटवार सकिर्तन राठिया ने सूचना दी थी कि गांव के घुराउ राम सिदार (55) और उनकी सास सुखमेत सिदार (70) मृत अवस्था में घर के आंगन में पड़े हैं। दोनों की गला दबाकर हत्या की गई थी।

सूचना पर एफएसएल और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि दोनों की मौत गला घोंटने और मारपीट के चलते हुई है। इसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की।

मुआवजा के पैसे पर विवाद बना वजह

जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के बेटे रविशंकर सिदार और रामप्रसाद सिदार को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी से मिले मुआवजे की रकम को लेकर मृतक और रामप्रसाद के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में रविशंकर ने, रामप्रसाद के उकसाने पर, पहले भी अपने पिता से मारपीट की थी।

सास ने विरोध किया तो उसकी भी हत्या कर दी

2 अक्टूबर की शाम को दोनों आरोपी एक साथ जुटे और योजना के तहत रविशंकर ने अपने पिता घुराउ राम की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। घटना का विरोध करने पर सुखमेत को भी मार डाला गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद की।

फिलहाल दोनों आरोपियों – रविशंकर सिदार (26) और रामप्रसाद सिदार उर्फ गरिहा (83) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।