ल
बालेश्वर/नई दिल्ली। Odisha Bahanga train accident: ओडिशा के बालेश्वर जिले के बाहानगा में दो जून को हुई ट्रेन दुर्घटना में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें रेलवे के एक अधिकारी व सिग्नलिंग से जुड़े चार कर्मचारी शामिल हैं। रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना की जांच के दौरान सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ की है।
हादसे में 288 लोगों ने गंवाईं थी जान, 1100 से भी ज्यादा लोग घायल
बता दें कि इस हादसे में 288 लोगों ने अपनी जान गंवाईं थी वहीं, 1100 से भी ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसकी जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दी गई थी। ट्रेन दुर्घटना की जांच कर रही सीबीआई ने लॉग बुग, रिले पैनल और अन्य उपकरण जब्त करने के बाद स्टेशन को सील कर दिया है। जिसके बाद अब इस स्टेशन पर फिलहाल कोई भी ट्रेन नहीं रुकेगी।
अगली नोटिस तक आदेश रहेगा लागू
जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद यहां अप और डाउन लाइन दोनों ट्रैक की बहाली के बाद कम से कम सात ट्रेनें बाहानगा बाजार स्टेशन पर रुक रही थी। दक्षिण पूर्वी रेलवे प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि जांच के क्रम में सीबीआई ने लॉग बुक, रिले पैनल और अन्य उपकरणों को भी जब्त किया है।