Face Book में दोस्ती कर शादी का झांसा और बनाए शारीरिक संबंध.. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा…

0
882

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में लॉकडाउन के दौरान एक युवक ने फेसबुक से दोस्ती कर रेप की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी शादी करने का वादा किया था, फिर मुकर गया। पीड़िता धोखेबाजी से परेशान होकर शिकायत दर्ज कराई है। पूरा मामला CSEB चौकी क्षेत्र का है।

पीड़िता के मुताबिक वह बिलासपुर की रहने वाली है। दोनों 2 साल से चोरी-छिपे कर मिल रहे थे। इसी बीच युवती के घर वाले उसकी शादी कहीं और करने के लिए कहने लगे। ऐसे में युवती अपने से शादी करने की बात कही, लेकिन प्रेमी गौतम ने शादी से इनकार कर दिया।

युवती ने इसकी शिकायत CSEB चौकी पुलिस से की। सिकायत की खबर मिलते ही युवक फरार हो गया, जिसको पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को आरोपी के लोकेशन की जानकारी मिली। घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

 

आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल

CSEB चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि साइबर सेल के माध्यम से युवक का लोकेशन ट्रेस किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। आरोधी ने जुर्म कबूल कर लिया है। कोर्ट में पेश किया यया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।