आम से भरी पिकअप वाहन कुंए में जा गिरी: 3 लोगों की बची जान, कोरबा से सक्ती जा रहे थे

0
78

सक्ती- छत्तीसगढ़ के सक्ती में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन कुंए में गिर गई है। पिकअप में सवार 3 लोगों की जान बाल-बाल बच गई है। वैसे तो पिकअप वाहन आम फल से भरी हुई थी और यह कोरबा से सक्ती की तरफ जा रही थी। इसी बीच यह हादसा हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह पूरा मामला नगरदा थाना क्षेत्र के सलिहाभांठा गांव का है।

Accident