PM मोदी की तारीफ़ करने के बाद छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मांगी माफ़ी..मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी चेतावनी..

0
784

रायपुर। आने वाले वक़्त में होने वाले विधानसभा और लोकसभा में बीजेपी से निपटने को लेकर तेलंगाना में हुई कांग्रेस के कार्यसमिति की बैठक में एकता और अनुशासन पर चर्चा हुई.

इस दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को पीएम मोदी की तारीफ़ करने के लिए मांफ़ी मांगनी पड़ी.

द हिंदू में छपी एक ख़बर के अनुसार, टीएस सिंहदेव कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य के तौर पर बैठक में शामिल हुए थे. उन्होंने बैठक में शामिल अपने अन्य सहयागियों से कहा कि वो अपने बयान के लिए सभी से माफ़ी चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि अपने बयान के लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा के टोकने पर पहले ही उनसे मांफ़ी मांग ली है, जिसके बाद उन्होंने अब कार्यसमिति के दूसरे सदस्यों से माफ़ी मांगी है.
अख़बार के अनुसार बैठक में मौजूद एक नेता ने कहा, “पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनसे कहा कि अभी उन्हें पछतावा हो सकता है, लेकिन जो नुक़सान होना था वो हो चुका है. एक उपमुख्यमंत्री और पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य के रूप में लोग उनकी बातों को गंभीरता से लेंगे.”