PM मोदी कांकेर में जनसभा को करेंगे संबोधित, यहां जानिए मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

0
90

रायपुर: पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा होने के बाद पीएम की यह पहली चुनावी रैली है।

बीजेपी पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को कांकेर जिले में सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी दोपहर 01:55 पर वायुसेना के विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले के लिए निकलेंगे। पीएम मोदी की जनसभा कांकेर में दोपहर 3 बजे से शुरु होगी। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सभा स्थल पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

राजधानी रायपुर से कांकेर की दूरी 150 किलोमीटर है। पीएम की रैली के लिए कांकेर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अलावा एसपीजी के जवानों को यहां तैनात किया गया है। पीएम के अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी बृहस्पतिवार को राज्य के राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे। कुल 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।