जगदलपुर। Police Action : जिले में सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर एक अन्य युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस दोनों मामलों की अलग-अलग जांच कर रही है।
गीदम थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने एक ग्रामीण को टक्कर मार दी। हादसे में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेकाज रेफर कर दिया गया। यहां बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, दूसरी तरफ कोतवाली थाना क्षेत्र के नयापारा में रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, दूसरी तरफ कोतवाली थाना क्षेत्र के नयापारा में रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि नयापारा निवासी संदीप सिंह (33) ड्राइवर का काम करता था। परिजनों ने बताया कि मृतक ने किसी को कुछ भी नही बताया कि आखिर किस बात को लेकर परेशान चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।