धर्मांतरण की पाठशाला चलाने वाला प्रधान पाठक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
123

बिलासपुर. धर्म विशेष के आराध्यों को न मानने की शपथ दिलवाने वाले प्रधान पाठक को पहले जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया, फिर वायरल वीडियो के आधार पर रतनपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला भरारी ‘ रतनपुर’ में पदस्थ प्रधान पाठक रतनलाल सरोवर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। इसमें एक धर्म विशेष के आराध्यों को न मामने व एक अन्य धर्म में शामिल होने छात्रों को प्रेरित किया जा रहा था। इस पर विश्व हिंदू परिषद के रूपेश शुक्ला ने रतनपुर थाने में प्रधान पाठक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया था। वायरल वीडियो की जांच कर धार्मिक उन्माद भड़काने के आरोप में रतनपुर पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक को रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस आगे की कार्रवाई का हवाला दे रही है।

देर रात प्रधान पाठक को निलंबित करने का आदेश हुआ जारी

वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने इसे शासकीय गरिमा के खिलाफ माना। प्रथम दृष्टया अपराध सिद्ध होने की स्थिति में उनके विरुद्ध विभागीय जांच किया जाना प्रस्तावित किया था। शनिवार देर रात आखिरकार आरोपी प्रधान पाठक के निलंबन का आदेश जारी कर दिया।