अवैध कब्जा पर चलाए जा रहे बुलडोजर पर पथराव, पुलिस ने लोगों को खदेड़ा, 742 कब्जाधारियों का मकान किया जा रहा ध्वस्त

0
90

बिलासपुर। न्यायधानी में इन दिनों अवैध कब्जा के खिलाफ ताबड़तोड़ बुलडोजर कार्रवाई चल रही है. निगम का अतिक्रमण दस्ता आज छठे दिन भी चांटीडीह के मेलापारा में कार्रवाई करने पहुंचा. वहीं अवैध मकान ध्वस्त किये जा रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने बुलडोजर पर पथराव कर दिया. जिसके बाद सरकंडा पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को खदेड़ा. क्षेत्र में करीब 700 से अधिक अवैध कब्जाधारियों का मकान ध्वस्त किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, चांटीडीह में बीते शुक्रवार से निगम का अतिक्रमण दस्ता कार्रवाई में जुटा हुआ है. यहां बुलडोजर चलाकर 742 अवैध कब्जाधारियों का मकान ध्वस्त किया जा रहा है. अब तक के कार्रवाई में 600 मकान को जमीदोज किया जा चुका है. निगम की इस कार्रवाई से 50 से अधिक परिवार बेघर हुए हैं. मकान टूटने के बाद लोग बच्चों के साथ मंदिरों में आसरा लेकर रतजगा करने को मजबूर हैं.

बुलडोजर कार्रवाई से क्षेत्र के रहवासी नाराज है. वहीं आज घर तोड़ रहे बुलडोजर पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. सरकंडा पुलिस ने लोगों को मौके से खदेड़ दिया. इस पथराव में कोई घायल नहीं हुआ और कार्रवाई अभी भी जारी है.