Police Transfer: एसपी ने 3 TI और एक SI के बदले प्रभार.पढ़े कौन बने कहाँ के थानेदार

369

धमतरी । धममतरी में तीन टीआई और एक एसआई का तबादला हुआ है। सन्नी दुबे को रुद्री का प्रभारी बनाया गाय है, वहीं शरद ताम्रकार को भखारा का और निरीक्षक राजेश जगत को बोराई का थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव को मगरलोड का थाना प्रभारी बनाया गया है।