मरवाही। जिले में बुधवार को बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। जिले में नव पदस्थ एसपी उदय किरण ने तबादला आदेश जारी करते हुए मरवाही के थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल को पुलिस लाइन में पदस्थ किया है, जबकि पेंड्रा के थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी को एसपी कार्यालय में संलग्न किया गया है। वहीं मरवाही में लता चौरे को थाना प्रभारी बनाया गया है।
ऊषा सोंधिया को पेंड्रा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा कांतिलाल बानी को खोडरी चौकी प्रभारी बनाया गया है। महिला सेल का प्रभारी सत्या सिंह बिसेन को बनाया गया है। इसके अलावा एसपी उदय किरण ने 8 प्रधान आरक्षकों के साथ ही 48 आरक्षकों को भी जिले के भीतर अलग-अलग स्थानों पर पदस्थ किया है। काफी दिनों से ये संकेत मिल रहे थे कि जिले में बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किए जा सकते हैं और आज शाम एसपी ने तबादला आदेश जारी कर पुलिसकर्मियों को तत्काल ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं।