बंद हुई प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा, बड़ी वजह आई सामने

0
213

वृंदावन : मशहूर संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को अनिश्चित समय के लिए बंद कर दी गई है। यह फैसला हाथरस में हुए हादसे के बाद लिया गया है। इसकी सूचना लेटर जारी कर भक्तों को दी गई है।

चिट्ठी जारी कर दिया संदेश

प्रेमानंद महाराज की ओर से एक चिट्ठी जारी कर हाथरस में हुई घटना पर दुख जताया गया है। चिट्ठी में लिखा गया है, “हाथरस में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत ही हृदयविदारक और अत्यंत दुखद है, जिसमें हम सबकी गहन संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं। भविष्य में ऐसी कोई भी घटना न घटे ऐसी ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना है। उपरोक्त घटना के सदंर्भ में सावधानी बरतते हुए पूज्य महाराज जी, जो पदयात्रा करते हुए रात्रि 2.15 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है। कृपया कोई भी श्रद्धालु रात्रि में दर्शन हेतु खड़े न हों, न ही रास्ते में किसी प्रकार की भीड़ लगाएं।”

Premanand Ji Maharaj