PWD मंत्री को राजस्व मंत्री ने  लिखा पत्र…कोरबा विधान सभा के इन सड़कों के निर्माण के लिए भेजा प्रस्ताव…

0
430

कोरबा । कोरबा शहर विधायक व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा
क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के आगामी बजट में शामिल करने के लिए प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू को प्रस्ताव पत्र प्रेषित किया है।
क्षेत्रीय विकास के प्रति संवेदनशील कोरबा को सर्व सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए सतत् प्रयत्नशील रहने वाले जयसिंह अग्रवाल ने राज्य सरकार की योजना के अनुरूप सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में चहुंमुखी विकास को वरीयता प्रदान किया है। इसी कड़ी में लोक निर्माण मंत्री श्री साहू को प्रेषित पत्र में उन्होंने जिन सड़कों के निर्माण कार्य को बजट में शामिल करने का प्रस्ताव दिया है उनमें (1) आम नागरिकों की सुविधा के लिए दर्री बरॉज से बरमपुर तक सी.सी मार्ग बनाए जाने का प्रस्ताव दिया है। जिसकी लम्बाई लगभग 8.20 किलोमीटर है। इसी प्रकार राजस्व मंत्री के पत्र में पोड़ी बहार चौक से खरमोरा स्वागत द्वार होते हुए इण्डस्ट्रिीय एरिया तक लगभग 4.50 किलोमीटर लम्बाई की सड़क के लिए पहुंच मार्ग निर्माण का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। पत्र में जमनीपाली से गजरा तक लगभग 6.00 किलोमीटर लम्बाई के पहुंच मार्ग और अगारखार लाटा से सूराकछार बायपास मार्ग के लिए लगभग 5.80 किलोमीटर दूरी के लिए पहुंच मार्ग निर्माण कराए जाने की आवश्यकता बताई गई है। कबीर भवन साड़ा कॉलोनी से अटल आवास होते हुए एन.टी.पी.सी. रोड तक पहुंच मार्ग लगभग 1.00 किलोमीटर लम्बाई की सड़क और नकटीखार से भालूसटका तक पहले से बने हुए पहुंच मार्ग, जिसकी लम्बाई लगभग 1.80 किलोमीटर है, उसके चौड़ीकरण की आवश्यकता भी राजस्व मंत्री ने अपने प्रस्ताव में प्रतिपादित किया है।